झांसी। कुली संघर्ष सेवा संगठन द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी को डॉक्टरेट की मानक उपाधि मिलने पर कलियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत अभिनंदन किया ।

समारोह में डॉ संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं राजनेता नहीं सिर्फ आप सभी का भाई और बेटा हूं। राजनीति करना मुझे आता नहीं, जात पात पर विश्वास नहीं, भेदभाव करना सीखा नहीं। हमारा हिंदुस्तान सर्व जातियों से सुसज्जित एक सुंदर बगीचा है और इस बगीचे में विभिन्न जातियों की रूप में फूल खिल रहे हैं और जिसने भी इन फूलों को तोड़ने की जिज्ञासा की तो उसे सबसे पहले उसे डॉक्टर संदीप सरावगी से जूझना होगा मैं विश्वास दिलाता हूं जो वादा अपने भाइयों से बहनों से पत्रकार साथियों से किया है वह पूरा होगा इस अवसर पर मनीष कुमार पांडे, इरशाद मकरानी, निसार खान, महेंद्र पाल, प्रकाश पाल, रोहित, गोटी राम, नफीस मकरानी, महेश पाल, विशाल, वीरु, गोलू ठाकुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार कलीम मकरानी ने किया।