झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर झाँसी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में –

➡️ विभिन्न अपराधों में संलिप्त 50 हजार रुपये का इनामिया 01 अभियुक्त, 25 हजार रुपया इनाम घोषित 17 अपराधियों तथा 10 हजार रुपया इनाम घोषित 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

➡️ झाँसी पुलिस द्वारा लूट, हत्या, चोरी, अपहरण तथा अन्य गंभीर अपराधों में संलित शातिर अपराधियों के विरुद्ध 15 पुलिस मुठभेड़ों के दौरान 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी तथा लूट से संबंधित लगभग 1.5 करोड़ का माल बरामद हुआ। 17 देशी अवैध असलहे, 01 देशी रिवाल्बर तथा 30 कारतूस बरामद किये गये।

➡️ 303 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 312 अवैध शस्त्रों तथा 402 कारतूसों को बरामद किया गया तथा इस कृत्य में संलिप्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

➡️ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 60 तस्करों को गिरफ्तार किया गया,जिनके कब्ज़े से 1645 कि.ग्रा. नाजायज गाँजा बरामद किया गया, जिनमें 57 अभियोग पंजीकृत किये गये।

➡️ सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे 879 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 225 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
➡️ अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले 2252 अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 2242 अभियोग पंजीकृत किया गया, जिनसे कुल 158551 ली. अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 48 शराब भट्टियाँ बरामद की गयी एवं लाखों लीटर लहन नष्ट किया गया।

➡️ अपराधों में संलिप्त 2647 व्यक्तियों के विरुद्ध 110 (जी) सीआरपीसी (मिनी गुण्डा अधि.) के तहत कार्यवाही की गयी।

➡️ अपराधों में संलिप्त 466 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए 466 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिला बदर 27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

➡️ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधों में संलिप्त गैंग बनाकर अपराध करने वाले 310 बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 80 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिनसे 13 प्रकरणों में कुल 23174431 रु. की संपत्ति जब्त की गयी।

➡️ गंभीर अपराधों में संलिप्त 08 अभियुक्तों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन.एस.ए) के तहत 08 अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

➡️ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 17809 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 287800 रु. नगद तथा ऑनलाइन 8168900 रु. शुल्क राजकीय कोष में जमा कराया गया तथा 223 वाहनों को सीज़ किया गया।

➡️ 34 पुलिस अधिनियम के तहत 18094 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।