– क्राईम ब्रान्च नन्दगाॅव छतीसगढ़ की किडनैप की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

ग्वालियर/ झांसी। उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पोस्ट निरीक्षक संजय कुमार आर्या के सीयूजी फोन पर क्राईम ब्रान्च नन्दगाॅव छतीसगढ़ से ट्रेन से 5 नाबालिक लडकियों को किडनैप करके ले जाने की सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक द्वारा अविलम्ब ऑन ड्यूटी उप निरीक्षक केदार सिंह मीणा को सूचित करते हुए मेरी सहेली टीम की महिला बल सदस्यों सोनिका, भावना मोदी के साथ उक्त गाड़ी को अटैण्ड कर लड़कियों की बरामदगी के निर्देश दिए।

उन्होंने क्राईम ब्रान्च नन्दगाॅव छतीसगढ़ द्वारा व्हाटसअप के माध्यम से प्राप्त उपरोक्त नाबालिक लडकियों की फोटो के आधार पर पहचान करने को कहा। सूचना मिलने पर उपरोक्त बल सदस्यों ने बताई गई गाड़ी के रेलवे स्टेशन पर आने पर त्वरित गति से स्लीपर कोचों की चेकिंग शुरू कर दी क्योंकि गाड़ी का मात्र 2 मिनट का ठहराव था। चैकिंग में गाड़ी के एस-2 कोच में बर्थ पर उक्त 5 लडकिया डरी सहमी सी दिखाई दी जिन्हें प्राप्त फोटो से मिलान करने तथा उक्त लडकियों को फोटो दिखाने पर अपनी फोटो होना बताया गया। पूछताछ करने पर उन्होने घर से भाग कर आना बताया। ततपश्चात उन्हें गाड़ी से प्लेटफार्म पर उतारा गया।

लड़कियों से जब मौके पर किडनैप कर ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ किया तो अपनी स्वेच्छा से घर से भाग कर आना बताया। उनका कहना था कि उनके साथ अन्य कोई नही है। इसके बाद सभी को आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर पर लाया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा तुरन्त इसकी सूचना क्राईम सैल छत्तीसगढ़ को दी गयी। पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम सतरूपा यादव पुत्री देवी लाल यादव उम्र-17 वर्ष व कीर्ती यादव पुत्री श्री आनंद राम उम्र-17 वर्ष निवासी 6/2 बापूटोला, थाना- चिचैला, ब्लाॅक- छुरिया, जिला राजनन्द गाॅव, राज्य छतीसगढ़, टकेश्वरी यादव पुत्री संतूराम यादव उम्र-17 वर्ष निवासी रानीतालाब, आबरटोला थाना- चिचैला, ब्लाॅक- छुरिया, जिला राजनन्द गाॅव, राज्य छतीसगढ़,  सारती यादव पुत्री श्री संतूराम यादव उम्र-17 वर्ष निवासी रानीतालाब, आबरटोला थाना- चिचैला, ब्लाॅक- छुरिया, जिला राजनन्द गाॅव, राज्य छतीसगढ़, नाजबी पुत्री मुस्ताक अली उम्र-18 वर्ष निवासी बापूटोला, आबरटोला थाना- चिचैला, ब्लाॅक- छुरिया, जिला राजनन्द गाॅव, राज्य छतीसगढ़ बताया।

इस मामले में थाना छुरिया, जिला राजनन्दगाॅव से सम्पर्क करने पर उन्होने अवगत कराया कि उक्त में से 3 लडकियों क्रमशः सतरूपा यादव, कीर्ती यादव, टकेश्वरी यादव के परिजनों द्वारा एफआईआर अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत की गयी है तथा अन्य 2 लडकियों सारती यादव एव नाजबी की गुमशुदगी दर्ज की गयी है। उक्त सभी को लेने हेतु परिजनों के साथ पुलिस टीम मय एफआईआर के साथ रवाना हो चुकी है। सभी पाॅचों लड़कियों को चाईल्ड लाईन ग्वालियर के साथ वन स्टाॅप सेन्टर ग्वालियर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।