Oplus_16908288

झांसी। राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सहकारी भारती झॉसी के विभाग संयोजक अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन देकर जम्मू-कश्मीर व पश्चिम बंगाल में लगाया जाये राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि – पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में 28 पर्यटकों जिनमें 26 हिन्दू थे की धर्म पूछ कर गोली मार कर कलमा न पढ़ने पर आंतकियों द्वारा नृशस हत्या कर दी गई है जिससे सम्पूर्ण देश के जनमानस में आक्रोश एवं उबाल है। हमारे नेतागण कहते है कि आतंकी की कोई जाति-मजहब नही होता है जबकि यह घटना सिद्ध कर रही है कि आतंक का मजहब और धर्म होता है। जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बाद वहां से 1,80,000 सैनिकों की वापसी कर ली गई जिसके कारण आतंकी स्थानीय स्तर के गद्दारों से मिलकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे सके। यहां सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। सेना की तैनाती की जाये जिससे आने वाले समय में अमरनाथ यात्रा के तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी न हो ।

पिछले दिनों मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल विरोध के नाम पर 2 हिन्दुओं की मॉबलिचिंग कर हत्या कर दी गई परन्तु बंगाल की मुख्यमंत्री और प्रशासन ने हिन्दू परिवारों को सुरक्षा देने का कोई इंतजाम नही किया । हाईकोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश दिया । लम्बे समय से पश्चिम बंगाल के अन्दर हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं और वह पलायन को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में वहां से हिन्दूओं का पलायन रोकने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना ही एकमात्र विकल्प बचता है। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।