मकान में गृहस्थी का सामान सहित जिले में दर्जनों खेत खलियानों में लगी आग

झांसी। भीषण गर्मी के चलते जिले के कई इलाकों में जहां खेत खलिहानों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है वहीं आवासीय क्षेत्र भी प्रभावित हैं। दमकल कर्मी भारी मशक्कत कर आग पर काबू पा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को राजकीय नारायण बाग उद्यान में लगी भीषण आग की लपटों से वहां पेड़ व झाड़ियां जलकर राख हो गई। इस घटना में एक फायर बिग्रेड की गाड़ी दमकल कर्मी आग बुझाने को जूझते रहे ओर उद्यान कर्मचारी अधिकारी नदारत रहे। किसी कर्मचारी ने बताया कि साहब मीटिंग ले रहे कोई बता रहा साहब बाहर गए है। ऐसे में सरकार के करोड़ों रूपयो से हुए राजकीय उद्यान नारायण बाग के जीर्णोद्वार में आग के तांडव से सैंकड़ों पेड़ जलकर राख हुए।

इधर पार्षद ने इसे राजकीय उद्यान पार्क के कर्मचारी अधिकारियों की लापरवाही बताया है। वही रक्सा के ग्राम पाली पहाड़ी में खेत खलिहान ओर कच्चे मकान में आग ने गृहस्थी का पूरा सामान जला दिया। बड़ागांव के ग्राम विरगुवा में, मेडिकल कॉलेज के पीछे खेत खलिहान, प्रमोद पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में, तथा बरुआ सागर के ग्राम चिपलौटा में खेत खलिहान ओर जंगल में भीषण आग लगी। इन आगजनी की घटनाओं को बुझाने के लिए दिन भर फायर बिग्रेड भागती रही।

बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे अचानक राजकीय नारायण बाग उद्यान में कटे पड़े खजूर के पेड़ों व झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई। जैसे जैसे हवा चलती जा रही थी आग का रौद्र रूप बढ़ता जा रहा था। राजकीय नारायण बाग उद्यान में पेड़ों में लगी आग और धुआं को देख फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस आगजनी की सूचना पर पहुंचे पार्षद राहुल कुशवाह ने आगजनी की घटना में नारायण बाग उद्यान पार्क के अधिकारी ओर कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े राजकीय उद्यान पार्क में आग से निपटने को न तो कोई यंत्र है और न ही कोई पानी मोटर की सुविधा जिससे कि समय पर आग पर काबू पाया जा सके। अधिकारी भी बाग को भगवान भरोसे छोड़ कर मौज कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दो दिन पहले भीनारायनबाग के खाकीशाह के पास आग लगी थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा।

इसी तरह रक्सा के ग्राम पाली पहाड़ी में खेत खलियानों में आग लग गई। आग ने खेत के नजदीक बने मकान मनोज अहिरवार के मकान को भी अपनी आगोश में ले लिया। जिससे उसके अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना को देख मकान में रह रहे लोग अपनी जान बचाते हुए भाग निकले। वहीं प्रमोद पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग को बुझाया। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के पीछे झाड़ियों और खेत खलिहानों में आग लगी। इसी प्रकार बड़ागांव के ग्राम विरगुवा में खेत खलिहान में लगी आग से आस पास के जंगल में बने पेड़ भी जलकर राख हो गए।