Oplus_16908288

झांसी। तमाम दिशा निर्देश के बावजूद यात्री हैं कि सावधानी बरतने का माखौल उड़ाते हुए दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को लापरवाही के चलते तुलसी एक्सप्रेस के जनरल कोच के गेट पर यात्रा कर रहा एक युवक के ट्रेन से गिरने से उसका दायां पैर का पंजा कट गया और वह जिंदगी भर के लिए विकलांग बन गया।

। घटना की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने डिप्टी एसएस को दी। डिप्टी एसएस ने घायल के उपचार के लिये चिकित्सक बुलाये और प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे एंबुलेंस के जरिये मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना की जानकारी घायल युवक की मां को दी गई है।

 

दरअसल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या जा रही 22129 तुलसी एक्सप्रेस बुधवार आधी रात के बाद रात 1:16 मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन का इंजन चेंज होने के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे से अधिक की देरी यानी 2:10 पर रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होते ही गार्ड के आगे वाले जनरल कोच के गेट पर यात्रा कर रहा युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन से गिरने से उसका बायां पैर ट्रेन के नीचे आ जाने से उसका पंजा कट गया।

इस घटनाक्रम की सूचना ट्रेन के गार्ड ने आन ड्यूटी डिप्टी स्टेशन मास्टर एसके नरवरिया को दी। सूचना पर वह पहुंचे तो रनिंग रूम के सामने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक युवक लहूलुहान पड़ा हुआ था। उन्होंने तत्काल चिकित्सकों को सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ और चिकित्सक भी पहुंच गये। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस के जरिये मेडिकल कॉलेज भेजा।

इस संबंध में डिप्टी एसएस नरवरिया ने मीडिया को बताया कि घायल यात्री के पास न तो टिकिट था और न ही मोबाईल फोन। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलीप निवासी मुजफ्फरपुर के जगन्नाथपुर के सरैया गांव बताया और कहा कि वह तुलसी एक्सप्रेस से भोपाल सेे मुजफ्फरपुर के लिये यात्रा कर रहा था। उसने अपनी मां का संपर्क नंबर बताया। डिप्टी एसएस ने उसकी मां को रात में कॉल कर घटना से अवगत करा दिया। सूचना मिलने के बाद घायल के परिजन झांसी के लिये रवाना हो गये हैं।