झांसी । 22 अप्रैल को 12002 शताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या C-2 में यात्रा कर रहे एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का एक महत्वपूर्ण बैग ट्रेन में छूट गया, जो कि निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य यात्रा कर रहे थे।

विदेशी पर्यटक द्वारा झाँसी स्टेशन पर बैग के ट्रेन में ही रह जाने की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए सतर्कता दिखाई। ललितपुर स्टेशन पर बैग को सुरक्षित रूप से उतरवाया गया और अगली ट्रेन से उसे वापस मंगवाकर सम्मानपूर्वक यात्री को सुपुर्द किया गया।

रेलवे की इस तत्परता, ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से प्रभावित होकर उक्त विदेशी यात्री ने अपनी मातृभाषा में हृदयपूर्वक धन्यवाद व्यक्त किया और भारतीय रेलवे की सेवा भावना की सराहना की।

इस घटना ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं विश्वास की भावना को सर्वोपरि मानते हुए दृढ़ संकल्पित एवं सतर्क है। रेलवे प्रशासन भविष्य में भी इसी निष्ठा एवं समर्पण के साथ यात्रियों की सेवा करता रहेगा।