झांसी। समाजवादी पार्टी के बबीना विधानसभा क्षेत्र के युवा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने आज बबीना नगर सहित आसपास के क्षेत्रों तथा बीएचईएल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मतदाताओं से जनसंपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से जन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कराने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार को विजई बनाने की अपील की। यशपाल सिंह यादव ने कहा कि 20 फरवरी को होने वाले मतदान में मतदाता साइकिल का बटन दबाकर बबीना विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में विकास के दरवाजे खोलें। सपा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ बेचने का काम किया है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को भी बेचा जा रहा है। बीएचईएल के लोग इसे किसी भी हालत में न बिकने देने के लिए तैयार हैं और समाजवादी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर इन लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बीएचईएल को बिकने नहीं दिया जाएगा, भले ही इसके लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एक उपक्रम के बिकने से न जाने कितने कर्मचारियों के परिवार के भविष्य पर संकट छा जाता है। भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई लेना देना नहीं है। उसे सिर्फ हर क्षेत्र के उपक्रमों को बेचने से मतलब है। यशपाल सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा पिछले दिनों अपने 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों का दावा करते हुए जारी की गई बुकलेट को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यदि धरातल पर काम हुए होते तो वे दिखाई देते। आज जनता इतनी नाराज नहीं होती। सपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को नसीहत भी दी कि यदि खोया हुआ विश्वास हासिल करना है तो काम करके दिखाएं। समाजवादी पार्टी ने जो कुछ भी कहा है, वह करके दिखाया है और आगे भी दिखाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी केवल घोषणाओं तक ही सीमित रही है, फिर भले ही वह घोषणा प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख की राशि आना हो, युवाओं को दो करोड़ रोजगार देना हो या किसानों की आय दोगुनी करना हो। भारतीय जनता पार्टी ने 5 साल केवल घोषणाओं में ही काटे हैं। यदि उन्होंने धरातल पर काम किया होता तो आज पूरे प्रदेश में खदेड़ा जैसी स्थिति पैदा नहीं होती। उन्होंने कहा कि लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए 20 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उसके पीछे की एक वजह समाजवादी पार्टी की कथनी तथा करनी में अंतर का न होना है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्येक वर्ग की घोषणा पत्र में चिंता की है, इसीलिए उन्होंने 300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को सिंचाई के लिए कनेक्शन फ्री देने, गरीबों को खाने के लिए खाद्यान्न किट फ्री देने, माताओं, बुजुर्गों तथा बहनों की पेंशन राशि को बढाए जाने जैसी योजनाओं को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। भारतीय जनता पार्टी अभी केवल समाजवादी पार्टी की घोषणा पत्र से ही बौखला रही है। 10 मार्च के परिणाम घोषित होने के बाद भाजपा बौखलाने लायक भी नहीं रहेगी, क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश से उसका खदेड़ा हो चुका होगा।