– राज्यमंत्र बोले – जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि

झांसी। प्रदेश के राज्यपाल ने अपनी विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए जिले के 10 प्राचीन किले, मंदिर व स्मारकों को परिरक्षित स्मारक घोषित कर दिया है। इनमें मऊरानीपुर तहसील के बसरिया गांव स्थित शिवालय एवं प्राचीन कोल्हू, बांध स्थित कुस मढिया, मऊरानीपुर के ही ग्राम कचनेव स्थित चंपत राय का महल, बौड़ा स्थित उत्तर मध्यकालीन किला, स्यावरी स्थित बंजारों का मंदिर एवं बेर, रोरा गांव स्थित पिशनारी दाई का मड़, गरौठा के ठररो स्थित पठामणि मध्यकालीन मंदिर, टहरौली किला, झांसी के दिगारा स्थित गढी व गरौठा के सिंगार गांव स्थित राम जानकी मंदिर को उत्तर प्रदेश के प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्मारकों तथा पुरातत्व स्थलों और अवशेषों का परिरक्षण अधिनियम 1957 की धारा 3 द्वारा यथा पुनः अधिनियमित प्राचीन स्मारक परिरक्षण अधिनियम 1904 की धारा 3 के उप धारा 1 के अधीन शक्ति का प्रयोग करके राज्यपाल ने उक्त स्मारकों को संरक्षित किया है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने इन स्मारकों के संरक्षित होने को जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।