झांसी। 3 मार्च को महाप्रबंधक नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रमोद कुमार के रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली आगमन पर एन सी आर एम यू की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांगों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि 1, शैड से बरसात के मौसम में चारो ओर से पानी गिरता है ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है पानी स्प्रिंग और मशीनों को नुक्सान पहुंचाता है 2, रेलवे कॉलोनी का रखरखाव, सेनिटेशन, सीवरेज सिस्टम, जंगल कटिंग, सड़क टूट गई है, ऊपर की मंजिल में पानी नहीं पहुंचता है, पानी की दो टंकियां है परन्तु भरी नहीं जाती है 3 कारखाने में स्टाफ की भारी कमी है रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाय 4 ग्वालियर परिक्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों एवम् उनके परिवार के सदस्यों के लिए आंखों से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है 5 कारखाने के अस्पताल में स्टाफ की कमी है चार स्टाफ है जिसमें एक कर्मचारी आंखों से असमर्थ है और एक कानों से असमर्थ है, नर्स नहीं है, ब्लड टेस्ट की कोई सुविधा नहीं है 6 अधिकतर कर्मचारियों के उमीद कार्ड नहीं बनाए गए हैं 7 एस बी एफ द्वारा कर्मचारियों के बच्चों को विगत चार वर्षों से धनराशि नहीं मिली है 8 कार्मिक अधिकारी को कारखाने में स्थाई रूप से पदस्थ किया जाए 9 कारखाने में बारह महिला कर्मचारी हैं परन्तु चेंज/रेस्ट रूम की सुविधा नहीं है 10 कारखाने में स्लेश रिमूवल मशीन कंडम हो गई है जिसका निस्तारण नहीं किया जा रहा है 11 कार्य अनुभाग में जे ई की पोस्टिंग कर दी गई है परन्तु स्टाफ एक भी नहीं है जिसके कारण कॉलोनी और कारखाने के कार्य नहीं हो पा रहे हैं 12 कारखाने में विद्युत अधिकारी का पद रिक्त चल है अविलंब भरा जाय , विद्युत स्टाफ की भारी कमी है 13 डी एम एस/डीजल ग्वालियर डिपो में डीजल शेड बंद होने के कारण सिर्फ एस एंड टी विभाग के आइटम बचे हैं वहां सी एंड डब्लयू के आइटम और बढ़ा दिए जाएं तो डिपो सुचारू रूप से चलता रहेगा। महाप्रबंधक ने उपरोक्त मांगों का शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में हैड क्वार्टर मंडल के मंडलीय पदाधिकारी कॉ कृपाल सिंह कुशवाह, शाखा अध्यक्ष कॉ शशी कपूर, मनोज अग्रवाल, शाखा संयुक्त सचिव वकील सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष सिंह मीना, श्री राम अहिरवार, गणेश मगरैया, सचेंद्र गौड़, अशोक चौधरी, प्रताप सिंह , प्रतिनिधि मंडल में झांसी मंडल सचिव कॉम वी एस कंसाना जी ने अपनी विशेष उपस्थित दर्ज कराई।