जीएम उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सिथौली स्प्रिंग कारखाने का निरीक्षण
ग्वालियर/झांसी। महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा आगरा मंडल के वार्षिक निरीक्षण के उपरांत आगरा कैंट से निरीक्षण स्पेशल द्वारा 12.50 बजे ग्वालियर के लिए रवाना हुए। महाप्रबंधक को आगरा कैंट से मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी आशुतोष के साथ आगरा से ग्वालियर के मध्य विण्डो ट्रेलिंग (निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण ) किया गया। जिसमें प्रमोद कुमार ने तीसरी लाइन की प्रगति का जायजा लेने के साथ स्टेशनों पर संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं पर मण्डल रेल प्रबंधक के साथ चर्चा की। आगरा कैंट- ग्वालियर रेलखंड के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा तीसरी लाइन का कार्य देखा तथा समीक्षा की I

ग्वालियर पहुंचकर महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने कैटरिंग स्टाल के साथ यात्री सुविधाओं को बारीकी से देखा। इसके उपरांत श्री कुमार ने ग्वालियर यार्ड का निरीक्षण किया जिस दौरान ट्रैक और संरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को देखा और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। महाप्रबंधक द्वारा मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की I

इसके पश्चात महाप्रबंधक ने अपने सिथौली स्प्रिंग कारखाना के वार्षिक निरीक्षण के लिए रवाना हुए। सर्वप्रथम कारखाना मीटिंग रूम में श्री कुमार द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें कारखाना से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष व मुख्य कारखाना प्रबन्धक शेख मोहम्मद अनीस अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

चर्चा के उपरान्त स्प्रिंग कारखाना निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने कॉइल स्प्रिंग का प्रोसेस चार्ट देखा। कारखाने में होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें रॉ मटीरियल ऐण्ड टेपरिंग, वायर हीटिंग, क्वॉलिंग क्वीपिंग, टेम्परिंग ऐण्ड ग्राइण्डिंग, शॉट पीनिंग, कॉइल क्रैक टेस्टिंग, फॉस्फेटिंग प्राइमर पेण्टिंग, स्क्रेगिंग, लोड टेस्टिंग, ब्लैक पेण्टिंग व पैकिंग की प्रक्रिया को देखा और आवश्यक निर्देश दिए । श्री कुमार ने स्प्रिंग बनने की प्रक्रिया को बारीकी से देखा। तत्पश्चात महाप्रबंधक के साथ वरीय अधिकारियों ने कारखाना परिसर में पौधरोपण किया। श्री प्रमोद कुमार ने निरीक्षण के दौरान कारखाना से सम्बन्धित आवश्यकताओं को तुरन्त मुहैया कराने के आदेश दिये।

इस दौरान महाप्रबन्धक ने कहा कि हमें अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होना चाहिए। सदैव पहले से बेहतर की ओर बढ़ते रहना चाहिये और अपनी विफलता का विश्लेषण करें और लगातार बेहतर करने के लिए समर्पित रहें। इसके उपरान्त महाप्रबंधक द्वारा यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के हितों पर चर्चा की। इस अवसर पर तथा प्रमुख मुख्य यान्त्रिक अभियन्ता सूरज प्रकाश, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सतीश कोठारी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री कमलेश शुक्ल मुख्य कारखाना प्रबन्धक सिथौली श्री शेख मोहम्मद अनीस , मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शिवम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है की इस कारखाने की स्थापना वर्ष 1989 में हुई थी तथा स्प्रिंग बनाने में यह कारखाना विशेष महारत हासिल है। रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली रेलवे स्टेशन के पास लगभग 12.8 किलोमीटर पर स्थित है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के दक्षिण में। यह भारतीय रेलवे के विभिन्न प्रकार के रोलिंग स्टॉक के लिए हॉट कॉइल स्प्रिंग्स के निर्माण के लिए एक अनूठी कार्यशाला है। वर्तमान में इस काखाने में कोचिंग स्टॉक के लिए कॉइल स्प्रिंग्स निर्मित की जा रही हैं।

सिथौली कारखाने को एकीकृत गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली हेतु (आईएसओ 9001: 2015), पर्यावरण संरक्षण हेतु (आईएसओ 14001: 2015) और व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा (OHSAS 18001: 2007) प्रमाणन से मेसर्स वैक्सिल बिज़नस प्रोसेस प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त सिथौली कारखाने को ग्रीन को रेटिंग के तहत सिल्वर रेटिंग हासिल प्राप्त हुई है। यह रेटिंग CII हैदराबाद द्वारा प्रदान की गई है I