झांसी। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आव्हान पर/एन सी आर एम यू के तत्वाधान में ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच ने शाखा सचिव जगत पाल सिंह के नेतृत्व में स्टोर डिपो, सी एम एल आर कारखाना झांसी में और रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में नुक्कड़ सभाओं के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया गया और पुरानी पेंशन स्कीम की मांग की गई।

इस दौरान सभाओं में शाखा अध्यक्ष कॉ शशी कपूर, मनोज अग्रवाल, संजय तिवारी, हरिश्चंद्र, ज्ञान राठौर, राम शंकर, अशोक, जाहिद, वाल्टर, दयानंद, रमजानी, सरोज, हिम्मत, प्रशांत, श्रीमती राधा रानी झा, सरिता श्रीवास्तव, मंजू, रंजना, सरोज गायत्री, छाया, रीतू, याकूब, जितेंद्र, विजय, नाहर सिंह, हेमंत, अविनाश, प्रवीण मिश्रा, अमित अनुराग, संजय श्रीवास्तव, दिनकर, हनीफ, अखिलेश, मक्खन, मस्तराम, मनोज मीना, सी पी मीना, वकील सिंह, सुभाष मीना, जय जीव मिश्रा, अशोक चौधरी, श्री राम अहिरवार, प्रताप सिंह सहित अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

इसी प्रकार EMS-1 झांसी वर्कशॉप ने शाखा सचिव के. मुरलीधर अय्यर के नेतृत्व में कारखाना के मुख्य द्वार पर नुक्कड़ सभा के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया गया और पुरानी पेंशन स्कीम की मांग की गई।
इस अवसर पर मुख्यालय मंडल के उपाध्यक्ष के. पी. सिंह, कॉ. जी. एस. शर्मा, कॉ. परवेज अहमद, कॉ. राम कुमार परिहार, कॉ. सुनील ठाकुर , कॉ. ब्रज भूषण शाक्य, ऋषि मोहन पांडे, आशीष नायक, विजय प्रताप सिंह, मोहम्मद जीशान, अनिरुद्ध, राम कुमार, संजीव तोमर, वीरेंद्र गुर्जर, वीरेंद्र यादव, श्री मती उषा सिंह, आलोक, गोपाल रायकवार, जितेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।