– ग्वालियर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन के नीचे गिर गया था यात्री

ग्वालियर/झांसी। ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर ट्रेन नं. 12550 के रवाना होने के दौरान चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री सन्तुलन बिगड़ने से गाड़ी के नीचे चला गया। प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात आरक्षक अंकुर ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए चलती ट्रेन में चढ़ कर गाड़ी को चैन पुलिंग कर रोक दिया और आरक्षक राजवीर, महिला आरक्षक सोनिका की मदद से यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाल कर उसकी जान बचाई। यात्री के साथ उनके 5 परिवारजन भी यात्रा कर रहे थे, जिनके साथ उन्हें गाड़ी में सकुशल बैठा दिया गया।

रेल सुरक्षा बल की सतर्कता व सजगता के फलस्वरूप एक अप्रिय घटना होने से बची | इस प्रशंसनीय कार्य के लिए परिवार जनों एवं उपस्थित यात्रियों द्वारा उनकी अत्यंत प्रशंसा की गई । उक्त गाड़ी को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर समय 20:26 बजे उपनिरीक्षक सतीश लाठर व स्टाफ द्वारा रेलवे डॉक्टर राष्ट्र भूषण के साथ अटेंड किया तो यात्री ने अपना नाम नेभराज, उम्र 70 वर्ष, निवासी जिला-अलवर, राजस्थान बताया, जो की एस-4 कोच में दिल्ली से रायपुर के मध्य यात्रा कर रहे थे | उसने बताया कि वह ग्वालियर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे तो चढ़ते समय पैर फिसलने के कारण गिर गए, जिससे बाएं हाथ की उंगलियों में चोट लग गई थी। उक्त यात्री की उंगलियों में चोट ज्यादा होने के कारण डॉक्टर भूषण द्वारा उन्हें गाड़ी से उतारकर मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मरहमपट्टी कर दी गई है।