झांसी। 26 मार्च को डॉ सर्वेंद्र विक्रम सिंह, समन्वयक, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और परास्नातक के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण झांसी स्थित भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान में कराया गया । विभाग प्रमुख ने कहा बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रयोगशाला से मैदान तक कैसे अनुसंधान का उपयोग करके रोजगार की संभावना को विकसित किया जा सकता है। छात्रों ने बायोटेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए फसलों और चारे की उत्पादकता और उत्कृष्टता को बढ़ाने की जानकारी हासिल की। इसी क्रम में छात्रों को संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया और वहां के वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करायीं गयीं I

भ्रमण के दौरन बायोटेक्नोलॉजी विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से डॉ हेमंत कुमार और आई जी एफ आर आई में कार्यरत विभिन्न वैज्ञानिक, डॉ पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ मनीत राणा, डॉ रवि प्रकाश सैनी, डॉ श्रीनिवासन , डॉ महेंद्र और डॉ राधाकृष्णन द्वारा छात्रों को बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वहां पर हो रहे शोधकार्यों की जानकारी प्रदान की और मार्गदर्शित किया।