ग्वालियर/झांसी। 29 मार्च को लगभग 21.00 बजे रेल सुरक्षा बल व पड़ाव पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पूर्वी सरकुलेटिंग एरिया से एक अभियुक्त को मय 16 किलो 400 ग्राम गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजा की कीमत लगभग रु 3,28,000/- (तीन लाख अठ्ठाइस हजार) रुपए बताई गई है।
अभियुक्त ने बताया कि वह ओडिसा से गांजा लेकर आया है तथा ग्वालियर में बेचने की फिराक में था । पकड़े गए अभियुक्त का नाम मो. फारुख अंसारी पुत्र नईम निवासी-जामिया कॉलेज के पास, ओखला दिल्ली है। अभियुक्त को मय गांजे की खेप के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पड़ाव ग्वालियर को सुपुर्द किया गया जहां अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में आरपीएफ ग्वालियर पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, CPD टीम, प्र.आ. अनिल कुमार सिंह GWL पोस्ट, प्र.आ. दीपेंद्र सिंह भदौरिया CPDT, प्र.आ. शिव नंदन शर्मा, DW/GWL, आ. राजकुमार तोमर CPDT, ्आ. शकील खान CPDT शामिल रहे।












