झांसी। उमरे के झाँसी मंडल के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 28 स्टेशनों को अत्याधुनिक कंप्यूटरीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम संस्थापित किया गया। जिससे ट्रेनों का संचालन आसान हो गया है। इनमें पांच स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई – कानपुर खंड के दोहरीकरण पर स्थित है – मोठ, एरिच रोड़, चौंराह, पुखरायां तथा मलासा । धौलपुर – बीना के मध्य चल रहे तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के अंतर्गत 08 स्टेशनों – बिरलानगर, बिजौली, खजराहा,बबीना, बिजरौठा , जखौरा, दैलवाड़ा, अनंतपेठ पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन किया गया। तीसरी लाइन के रायरू और झाँसी स्टेशन पर उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में महत्वपूर्ण परिवर्तन के साथ ही दोहरीकरण के नंदखास और परौना स्टेशनों के इंटरलॉकिंग कार्य में भी सुधार किया गया। ग्वालियर में आरआरआई के तीसरी लाइन से जोड़ने के कार्य के साथ ही झाँसी के आरआरआई को EI- II से जोड़ा गया। इसके साथ ही मण्डल के घाटमपुर, कटारा रोड, पतारा, शनिचरा, गोहद रोड़, भिंड, मालनपुर, सोनी और झाँसी गुडस यार्ड कुल 09 स्टेशनों को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से जोड़ा गया।

इसके साथ ही मंडल के ललितपुर- खजुराहो के मध्य ट्रेनों की गति को 70 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ा कर 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मंडल के 05 संपर्क फाटकों की इंटरलॉकिंग की गई है साथ ही विभिन्न खंडों पर 08 समपार फाटकों को बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा 4 स्टेशनों पर नए कोच इंडिकेशन बोर्ड और ट्रेन डिसप्ले बोर्ड भी लगाए गए है।