– डीआरएम सहित मंडल परिचालन प्रबंधक, आरपीएफ कमाण्डेंट को ज्ञापन

झांसी। छतरपुर स्टेशन पर इंजन पर चढ़ कर सेल्फी लेने के चक्कर में किशोर की मौत प्रकरण में डिप्टी एस एस शुभांक पटेल पर प्राणघातक हमला, चैम्बर में तोड़फोड़ पर आल इण्डिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (आईसा) ने रोष व्यक्त किया है और डीआरएम सहित मंडल परिचालन प्रबंधक, आरपीएफ कमाण्डेंट को ज्ञापन देकर स्टेशन मास्टर की सुरक्षा की मांग की गई है।

इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि जिस निर्ममता से छतरपुर स्टेशन मास्टर पर हमला किया गया और आरपीएफ मूक दर्शक रही निन्दनीय है। इसके पूर्व भी उरई, बरुआसागर, घाटमपुर स्टेशनों पर इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से स्टेशन मास्टर्स में आक्रोश है। उनमें असुरक्षा की भावना है। इस प्रकार की घटनाओं से संरक्षा, सुरक्षा, समयपालनता करना असंभव है। मंडल सचिव अजय कुमार दुबे ने बताया कि ज्ञापन में स्टेशन मास्टर की सुरक्षा करने व प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।