झांसी। मोमोज लेने निकली 15 वर्षीय किशोरी को गायब हुए एक सप्ताह हो गया, किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने किशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शिवाजी नगर निवासी किशोरी के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुत्री 1 अगस्त को शाम 7 बजे मोमोज लेने गई थी फिर वापस नहीं लौटी। पुत्री को काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसे पड़ोस का ही रहने वाला जितेंद्र कुशवाह भगा ले गया।

उन्होंने बताया कि जब जितेंद्र कुशवाहा के परिवारजनों से पूछताछ की तो उन्होंने गाली गलौज कर धमकी दी।  इस मामले में पुत्री के पिता ने विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी को पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी थी लेकिन पुलिस ने 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नाबालिक पुत्री को बरामद करने की मांग की है।