झांसी। उत्तर मध्य रेलवे आरपीएफ महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द वर्मा ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पोस्ट झाँसी जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जितेन्द यादव सीपीडी टीम प्रभारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए आईजी अवार्ड से सम्मानित किया। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत होने वाले बल सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है तथा उन्हें नगद राशि दी गई। प्रदत पुरस्कार राशि से पुरस्कृत एवं उनकी उपलब्धियों को सेवा पुस्तिका में एंट्री कराने को कहा गया है।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत होने वालों में सब इंस्पेक्टर जितेन्द यादव सीपीडी टीम प्रभारी के घर जाकर झाँसी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रवीन्द कुमार कौशिक द्वारा आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जितेन्द यादव की माँ को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जितेन्द यादव ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मुख्यालय जोंन मे तीनो डिवीजन आगरा, प्रयागराज, झांसी मे डियूटी के दौरान सर्वश्रेष्ठ और उत्कृष्ट कार्य किया। इस अवसर पर सीआईवी प्रभारी निरीक्षक शिप्रा, निरीक्षक सुनीता जाधव, उप निरीक्षक उमा यादव, हरिओम सिकरवार, आरक्षी रामेश्वर आदि उपस्थित रहे।