तहसीलदार मऊरानीपुर के द्वारा पीड़ित परिवार के घरों पर किया सम्पर्क 
झांसी। लखनऊ सदर तहसीलदार के द्वारा दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया कि 16 सितंबर को लगभग सुबह 3 बजे दिलकुशा गार्डन आर्मी कैण्ट लखनऊ में निर्माणाधीन दीवाल गिर गई जिससे 9 व्यक्ति मृतक हो गए हैं एवं 2 घायल बताए गए। जानकारी दी गई कि सभी जनपद झांसी के ग्राम पचवारा तहसील मऊरानीपुर हैं जिनको उपचार हेतु लखनऊ में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  इस सूचना पर तहसीलदार मऊरानीपुर के द्वारा ग्राम पचवारा तहसील मऊरानीपुर में पीड़ित परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई की दुर्घटना में  ग्राम पचवारा तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी से सम्बन्धित एक ही परिवार के 5 व्यक्ति मृतक और एक व्यक्ति- गोलू उर्फ सीताराम पुत्र पप्पू को घायल बताया गया है। शेष व्यक्ति झांसी से सम्बन्धित नहीं हैं, वह सभी ग्राम सिमरा तहसील जतारा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
 मृतकों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल हजरतगंज में कराया जा रहा है। मृतकों का विवरण निम्न है :-
1- पप्पू पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम पचवारा
2- मानकुंवर देवी पत्नी पप्पू निवासी ग्राम पचवारा
3- प्रदीप पुत्र पप्पू निवासी ग्राम पचवारा
4- रेशमा पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम पचवारा
5- नैना उर्फ भारती पुत्री प्रदीप निवासी ग्राम पचवारा
ग्राम पचवारा से सम्बन्धित सभी मृतकों एवं घायलों का सम्पूर्ण विवरण जिसमें से विधिक वारिसानों को सहायता राशि देने हेतु तहसीलदार मऊरानीपुर को तत्काल ग्राम पचवारा भेजा गया है। सम्बन्धित परिवार से सम्पर्क स्थापित कर लिया गया है। सभी जानकारी लखनऊ सदर तहसीलदार को प्रेषित की जाएगी, जहां से अग्रिम कार्यवाही अपेक्षित है। तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी व तहसील एवं जनपद लखनऊ आपस में समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द राहत देने का कार्य कर रहे हैं।