डीसीएम व 47 पड़वे/पड़ियां बरामद, तीन फरार

झांसी। जनपद में गौकशी, गौ तस्करी, पशु करता से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बड़ागांव पुलिस टीम द्वारा झांसी-कानपुर हाईवे पर 03 नफर अभियुक्तों को एक डीसीएम नं० यूपी 93 बीटी 2488 जिसमें 47 पड़वे/पड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, थाना बड़ागांव पुलिस टीम उक्त विशेष अभियान के क्रम में शांति व्यवस्था ब्यूटी, बेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु हेतु डायमण्ड तिराहा झांसी कानपुर हाईवे पर थे कि चेकिंग के दौरान एक डीसीएम नं० यूपी 93 बीटी 2488 झांसी की ओर से तेज गति से कानपुर की ओर जाती दिखायी दी। इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो और तेज गति से भागने लगी। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुये बराठा कट के पास गाड़ी को रोक लिया और चालक से डीसीएम को सड़क के साइड पर लगवाकर अत्यधिक गति से वाहन चलाने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने डीसीएम में पड़वे (भैंस के बच्चे) लदे होना बताया।

पुलिस ने कार्रवाई कर डीसीएम की तलाशी से 3 अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से क्रूरता से परिवहन किये जा रहे भैंस प्रजाती के 47 पड़वा/ पडियों को ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर धारा 11 पशु क्रूरता (निवारण) अधिनियम का अपराध पंजीकृत कराया गया नियमानुसार कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुस्तफा पुत्र व फैज मोहम्मद नि० मोहल्ला मदारगंज थाना मोठ जिला झासी, मोहम्मद लाला कुरैशी पुत्र मोहम्मद बशाम कुरैशी नि० ओरछा गेट बाहर थाना कोतवाली जिला झांसी, फारूख कुरेशी पुत्र आमीन कुरैशी नि० कसाई मण्डी मन्दिर के पीछे थाना कोतवाली झाँसी मूल नि0 कसाई मण्डी ललितपुर थाना कोतवाली व जिला ललितपुर बताया गया है। वांछित आरोपियों के नाम माशिक कुरेशी पुत्र शहजाद नि० बाहर ओरछा गेट थाना कोतवाली,  शहीद पुत्र अज्ञात नि० कसाई मण्डी थाना कोतवाली जिला झाँसी कल्ला पुत्र अज्ञात नि० कसाई मण्डी थाना कोतवाली जिला झांसी हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम – 

1. उ0नि0 रविओम सिंह थाना बडागाँव जिला झाँसी, 2. उपनि० शिव कुमार थाना बड़ागांव जिला झांसी 3. हे0का0 223 मनूसूचन याना बड़ागाँव जिला झाँसी 4. का0 1529 प्रदुम्न तिवारी याना बडागाँव झांसी।