झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी आगमन से पहले बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के घर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है ताकि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात न कर सके। जबकि वह बीमार होने के कारण दिल्ली गए हुए हैं। यह जानकारी भानू सहाय ने दी है।

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने बताया कि अवैध खनन, मेडिकल कालेज की कोबाल्ट मशीन की चोरी की जांच, रिक्त भर्तियां को भ्रष्टाचार मुक्त कराने, जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का समय मांगा था। इससे पहले उन्हें समय मिलता और सीएम योगी आदित्यनाथ झांसी आते उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ा। इसके बाबजूद उनके घर पर पुलिस कर्मियों को बैठा दिया गया। जबकि उनके परिवार के सदस्य लगातार उन्हें अवगत करा रहे हैं कि वह घर पर नहीं बल्कि दिल्ली में है। जहां वह इलाज कराने गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर प्रशासन अब तक बुन्देलखण्डियों के हक पर डाका डालता रहेगा और उनके लिए संघर्षरत लोगों की आवाज का दमन करता रहेगा ?