छतरपुर मप्र। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे खरगापुर से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी का चुनाव शून्य घोषित कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने विधायक को करप्ट प्रैक्टिस का दोषी पाया।

यह फैसला कांग्रेस की पूर्व विधायक चंदा सिंह गौर की याचिका पर सुनाया गया है। कोर्ट ने चुनाव शून्य घोषित करते हुए विधायक पद के सभी वेतन लाभों से राहुल सिंह लोधी को किया वंचित। राहुल सिंह ने नामांकन फ़ॉर्म में छुपाई थी जानकारी। शासन से लाभ ले रही फर्म में पार्टनर राहुल सिंह लोधी। हाईकोर्ट में पूर्व में आदेशित 10 हज़ार की कॉस्ट भी नहीं चुकाई थी। हाईकोर्ट ने तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर वंदना राजपूत पर भी दिए कार्यवाई के आदेश, आइंदा निर्वाचन कार्य मे ड्यूटी ना लगाने के दिए निर्देश।