पूर्ण हुआ एएनएम का बारह दिवसीय प्रशिक्षण

झांसी। प्रदेश के पांच जिलों कानपुर देहात, झाँसी, जालौन, ललितपुर और औरैया की नवनियुक्त 20 एएनएम का बारह दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को पूर्ण हो गया| अब यह सभी एएनएम अपने निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्य भार संभालेंगी|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने बताया कि राज्य में जल्द नए सब सेंटर क्रियाशील होंगे जिसके लिए एएनएम की भर्ती की गयी हैI झाँसी सहित अन्य जनपदों से आयी 20 एएनएम को सात दिनों तक क्लासरूम प्रशिक्षण एवं पाँच दिन का प्रेक्टिकल प्रशिक्षण दिया गयाI इसमें से 4 एएनएम जनपद झाँसी के लिए नियुक्त की गई हैंI प्रशिक्षण के माध्यम से एएनएम को मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और किशोर स्वाथ्य आदि कार्यक्रम के बारें में प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गएI
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके जैन ने बताया कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैंI जो कि आशा कार्यकर्ता और समुदायको जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जोड़ती हैI इसलिए उन्हे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सही जानकारी होना बहुत आवश्यक हैI सभी नवनियुक्त एएनएम स्वास्थ्य कार्यक्रमोंपर अपनी पकड़ बनाए और अपने सब सेंटर पर समुदाय को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेंI
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से एएनएम को छाया वीएचएसएनडी आयोजन, प्रसव पूर्व गर्भवती जांच के साथ साथ उन्हे आयरन फॉलिक एसिड और केल्शियम दिलवाना और उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिन्हित कर उनका संदर्भन कराने के बारे में बताया गयाI इसके साथ ही प्रसव पश्चात माँ एवं नवजात की देखभाल के साथ ही नियमित टीकाकरण और उनके पोषण स्तर की जांच के बारे में समझाया गयाI परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थायी एवं अस्थाई साधनों के बारे में उन्हे विस्तार से बताया गया, साथ ही बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से उन्हें योग्य दंपति को काउंसलिंग प्रदान करना बताया गयाI इसके साथ ही किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उन्हे 10 से 19 वर्ष के आयुवर्ग के किशोर किशोरियों को टीडी का टीका लगाना और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई के बारे में प्रशिक्षित किया गयाI
कानपुर देहात से आई काजल यादव एएनएम ने बताया कि बारह दिन के प्रशिक्षण के बाद अब हम पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने उपकेंद्र क्षेत्र में सेवाएँ देंगे| हमारी कोशिश रहेगी कि हम समुदाय को उचित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर पायेI एएनएम को डॉ विजयश्री शुक्ला, डॉ केके जैन, डॉ रवि सोनी और पूनम रायकवार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गयाI