झांसी । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दादर-बलिया तथा दादर गोरखपुर विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जा रहा है ।
- गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया एक्स. सप्ताह में 3 दिन (सोम, बुध, शुक्रवार) को संचालित की जाएगी यह गाड़ी दिनांक 30.07.23 से 29.09.2023 तक कुल 39 फेरों के लिए संचालित की जाएगी ।
- गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर एक्स. सप्ताह में 3 दिन (बुध, शुक्र और रविवार) को दिनांक: 05.07.23 से 29.09.2023 तक कुल 37 फेरे करेगी।
- गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्स. सप्ताह में 4 दिन (मंगल, गुरु, शनि, रविवार) दिनांक: 01.07.23 से 30.09.2023 तक कुल 53 फेरे करेगी |
- गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन दिनांकः 04.07.2023 से 30.09.2023 तक कुल 51 फेरे करेगी I