भगवान श्री राम बारात में जबलपुर का बैंड और ग्वालियर की शहनाई मचाएगी धूम 
झांसी। पुरुषोत्तम मास के अंतर्गत 6 अगस्त को विवाह पंचमी उत्सव मनाया जायेगा। इसमें बैंड बाजा के साथ श्री राम बारात शहर में निकाली जाएगी। का आयोजन किया गया है।

बड़ा बाजार स्थित श्री मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित श्री राम बारात के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महंत श्री विष्णु गोलवलकर ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे भगवान श्री राम की बारात श्री मुरली मनोहर मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल, कोतवाली, गंधीगर का टपरा, सराफा बाज़ार, मानिक चौक होते हुए वापस मंदिर आएगी। बारात के मुख्य आकर्षण भगवान का विमान, दिल्ली से आई राधा कृष्ण और हनुमान जी की झांकी , २०० कलश, मथुरा की फूलों की छतरी, ग्वालियर की शहनाई, जबलपुर के ढोल, बैंड और डीजे रहेंगे। वार्ता के दौरान पीयूष रावत, भूपेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।