झांसी । खेल सप्ताह के अंतर्गत 25 अगस्त को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट कमेटी के तत्वाधान में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल संकेत एवम दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल द्वारा किया गया जिसमे लगभग 80 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का संचालन मुकेश यादव व नंदकिशोर द्वारा दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के आतिथ्य में हुई। इसमें सामान्य प्रशासन की टीम ने आरपीएफ की टीम को 4-0 से पराजित कर 2 अंक अर्जित कर अपनी स्थिति फाइनल हेतु मजबूत की जिसमे आयुष ने 2 गोल दाग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरे मैच में वर्कशॉप की टीम को अयोग्य करार दिए जाने पर ऑपरेटिंग टीम को वॉक ओवर देते हुए 2 अंक प्रदान किए गए। मैच में रेफरी मो. आरिफ, अरविंद और पवन तथा टेक्निकल टेबल पर विकास सक्सेना और गौरव सेंगर रहे।
साथ ही सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवम बालिका वर्ग के लीग राउंड के 7 मैच संपन्न हुए जिसमे अंडर 12 बालक वर्ग में ध्यानचन्द एकेडमी ए और ध्यानचंद एकेडमी बी का मुकाबला बराबरी पर छूटा। बालिका वर्ग में एल वी एम अकादमी बी ने ध्यानचंद एकेडमी को 5-1 से हराया। अंडर 19 बालक वर्ग में एल वी एम एकेडमी ए ने ध्यानचंद स्टेडियम बी को 6-4 से हराया। उक्त मुकाबलों में रेफरी सतीश चन्द्र लाला, सलीमुद्दीन, मु. वहीद, लखन लाल रहे। टेक्निकल टेबल पर सुरेश भागोरिया और मुन्ना लाल कुशवाहा ने योगदान दिया प्रतियोगिता का संचालन सुबोध खांडेकर ने किया।
इससे पूर्व खेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उपाध्यक्ष खेल संस्थान मो. सईद कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, नीरज वर्मा, अनिरुद्ध यादव, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।