मंडल के भिंड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में मेजर परिवर्तन का कार्य संपन्न
झांसी । 29 अगस्त को को उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल के भिंड स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग की शुरुआत हुई। कमीशनिंग हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में मेजर अल्टरेशन का बड़ा कार्य सफलतापूर्वक बिना किसी ट्रेन के विलंबन के साथ संपन्न कर लिया गया है। उक्त संस्थापन कार्य के पूर्ण होने से टावर वैगन के सञ्चालन में सुगमता मिलेगी जिससे OHE का रख रखाव और बेहतरी से हो सकेगा |
उक्त कार्य मंडल रेल प्रबंधका दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्ग-दर्शन और वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजिनियर श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अखिल शुक्ल, वरि.मंडल परि.प्रबंधक (G&G) जे संजय कुमार ,मंडल परि.प्रबंधक(को.) डी के जैन , मंडल परि.प्रबंधक (गुड्स) श्री राजपूत के नेतृत्व में संपन्न हुआ |









