डीएम द्वारा कार्यालय के बाहर ज्ञापन नहीं लेने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा 1 व 2 को हड़ताल का अल्टिमेटम, कई अन्य मांगों को भी जोड़ा 

झांसी। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपने पहुंचे अधिवक्ताओं से जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन न लिए जाने से आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करने के बाद बैठक में रणनीति बनाते हुए आगामी 01 व 02 सितंबर को हड़ताल का निर्णय लिया है।
उ०प्र० शासन के मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन में बताया कि हापुड़ में अधिक्क्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आव्हान पर न्यायिक कार्य से विरत जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्र शेखर शुक्ला व सचिव केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
जहां पर उन्होनें काफी इंतजार के बाद भी अधिवक्ताओं का ज्ञापन नहीं लिया। जिसके कारण अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया और इस सम्बन्ध में जिला अधिवक्ता संघ की आपातकालीन जनरल बॉडी की मीटिंग अध्यक्ष
चन्द्रशेखर शुक्ला एड की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक जिलाधिकारी का स्थानान्तरण जनपद से बाहर नहीं हो जाता है और एमएसीटी कोर्ट पुरानी तहसील से जिला न्यायालय में स्थानान्तरित नहीं हो जाती है तथा अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले देवेश उपाध्याय, एसएसआई, एसआई दीपक तोमर थाना नवाबाद, रूपेश कुमार चौकी इंचार्ज खण्डेराव गेट थाना कोतवाली का स्थानान्तरण अन्य जनपद में नहीं कर दिया जाता और अधिवक्ता याकूब अहमद मंसूरी व नूर अहमद मंसूरी एड आदि पर धारा-354, 323, 504, 506 ता०हि०व धारा 323, 327, 504, 506 ता०हि० के अन्तर्गत झूठे पंजीकृत कराये गये मुकदमें को खत्म नहीं कर दिया जाता है जिले के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से 1 व 2 सितम्बर को विरत रहेगे ।

2 सितम्बर को 1:30 बजे पुनः मीटिंग में भविष्य की रणनीति तय की जायेगी। सचिव के०पी० श्रीवास्तव एड के संचालन में बैठक में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष चन्द्र पाठक एड, सुभाष राय एड, रामजी श्रीवास्तव एड, उमेश प्रजापति एड, अभिषेक निगम, सुनीता केशरी एड, रमाशंकर त्रिपाठी, संतोष कुमार सैनी, अरविन्द कुमार सक्सेना, दीपक साहू, रामजी शॉडिल्य, सुनील कुमार, फहीम अहमद चौहान एड, विजय सिंह साहू, प्रशांत नारायण झां, नंद किशोर उर्फ नंदू,नीरज कुमार त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र पाल वर्मा एड, विवेक कुमार बाजपेयी एड, रामलखन बिलगैया, विकास यादव, मनोज लोधी एड, आरिफ खान एड, अमित पचौरी एड, बृजेन्द्र सिंह एड, याकूब अहमद मसूंरी एड, नूर अहमद मंसूरी एड, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव एड सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।