झांसी। बारिश न होने के कारण झांसी के मोंठ के ग्राम सेमरी में खेत में धान की फसल खराब होते देख कर किसान सदमें आकर खेत में बेहोश हो गया। उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

झांसी जिले में मोंठ थानान्तर्गत ग्राम सेमरी निवासी लगभग 50 वर्षीय किसान रामस्वरुप अपने दो बच्चों समेत परिवार के साथ रहता है। परिजनों के मुताबिक रामस्वरुप के पास 10 बीघा जमीन है। जिसमें उन्होंने बड़ी उम्मीदों के साथ धान की फसल की बुवाई की थी। लेकिन पानी न मिलने के कारण धान की फसल खराब हो रही थी। अपनी मेहनत पर पानी फिरता देख वह काफी चिंतित थे।

29 अगस्त को रामस्वरूप खेत पर गए थे। काफी देर तक जब वह लौटकर घर नहीं आए तो खेत जाकर देखा। जहां वह बेहोशी हालत में पड़े मिले। हालत देख कर उसे उपचार हेतु झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उपचार के दौरान विगत शाम उसने दम तोड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि खराब हो रही फसल की चिंता वह बर्दाश्त नहीं कर पाए, जिस कारण उन्हें सदमा आ गया और उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।