नव नियुक्त झांसी विभाग संयोजक अंचल अडजरिया सम्मानित 

झांसी। सहकार भारती जिला झांसी महानगर कार्यकारिणी की बैठक राम लखन भार्गव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संरक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मुख्य आतिथ्य व शारदा शंकर सिंह महानगर जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इसमें सहकार भारती झांसी विभाग के विभाग संयोजक पद पर नियुक्त हुए अंचल अड़जड़िया का सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम लखन भार्गव ने कहा कि किसी भी संगठन को आगे ले जाने लिए संगठन छोटे बड़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आपसी सहयोग जरूरी है, सभी को चाहिए कि वह संगठन की नीति रीति के साथ मिलकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे । उन्होंने विभिन्न संगठनों के मतवपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने कार्य करने के अनुभव को साझा किया ।

नव नियुक्त विभाग संयोजक अंचल अडजडिया ने झांसी महानगर के सभी पदाधिकारी का परिचय प्राप्त किया और झांसी महानगर के अंदर सहकार भारती के सभी प्रकोष्ठों का जल्दी से जल्दी गठन, खाद, बीज, कृषि, श्रमिक एवं किसानों को होने वाली दिक्कतों के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि दूध डेरी ,मत्स्य, पशुपालन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सहकार के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने वाली योजनाओं को सभी पदाधिकारी आम जनमानस तक पहुंचाएं। उन्हें कहा जो अधिकारी इन योजनाओं की उपलब्धता में आनाकानी एवं भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनका नाम बताएं जिससे उनके ऊपर कारवाई कारवाई जा सके।

इस अवसर पर झांसी विभाग के सह संयोजक प्रवीण भार्गव, महामंत्री उदय सोनी, संगठन प्रमुख संजय पहारिया, जिला उपाध्यक्ष शारदा शंकर सिंह, राममिलन यादव, महानगर एसएचजी प्रमुख अनीता चौरसिया, आरती खटीक, अग्रसेन विधा मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ,कुंज बिहारी शर्मा आरके सोनी रविकांत चौधरी अमित निखार अनुराग यादव आदि उपस्थित रहे ।