सांसद अनुराग शर्मा ने किया ग्वालियर रोड ROB-117 के कार्य की प्रगति का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश    

– दूसरी साईड की लेन को मार्च तक पूर्णतः तैयार करने किया निर्देशित

झांसी I झांसी-ग्वालियर रोड पर निर्माणाधीन ROB-117 की प्रगति का निरीक्षण झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सांसद श्री शर्मा ने कहा कि यह रेलवे ब्रिज शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण से लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ब्रिज की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित, समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण उच्च गुणवत्ता के निर्माण सामग्री से किया जाए। साथ ही, ROB की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस रेलवे ब्रिज के निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा एवं ऐतिहासिक नगरी झाँसी में प्रवेश करते समय लोगों को एक अच्छा अनुभव होगा I

सांसद अनुराग शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक एवं सेतु निगम की टीम को गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2023 तक जनता के आवागमन हेतु ROB-117 की वन साइड की 2-लेन खोलने तथा दूसरी साईड की लेन को मार्च 2024 तक पूर्णतः तैयार करने के लिए निर्देशित किया I उन्होंने अधिकारियों को रेलवे उपरिगामी सेतु की सुन्दरता एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु तिरंगे जैसी एल०ई०डी० लाईट लगाने के लिए भी निर्देश दिए I सांसद श्री शर्मा ने कहा कि ROB-117 सेतु शहर की पहचान है और इसकी सुन्दरता एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु तिरंगे जैसी एल०ई०डी० लाईट लगाने से सेतु की सुन्दरता में चार चाँद लग जाएँगे और यह शहर की शान बन जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एल०ई०डी० लाईट लगाने का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

 उन्होंने बताया कि यह झाँसी के इतिहास में एक ऐसा ब्रिज है जिसकी फंडिंग रेलवे, स्मार्ट सिटी एवं उत्तर प्रदेश सरकार तीनों के माध्यम से की जा रही है I उन्होंने कहा कि ROB के लिए फंडिंग रेलवे, स्मार्ट सिटी एवं उत्तर प्रदेश सरकार तीनों के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने कहा कि ROB का निर्माण शहरों में यातायात को सुगम बनाने के लिए किया जाता है। उक्त ROB के निर्माण से यातायात सुगम और लोगों की आवाजाही आसान होगी, स्मार्ट ढांचे को विकसित होगा, रेलवे लाइन के ऊपर से सड़क यातायात को सुरक्षित रूप से पार करने में सुविधा होगी ।

उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में तीन ओवर ब्रिज (मऊरानीपुर ROB, देवगढ़ ROB एवं सीपरी ROB) फाइनल हो चुके हैं तथा चौथे ROB-117 का कार्य भी सम्भवतः पूर्ण है और अन्य दो नए ओवर ब्रिज (हंसारी और चिरगांव से भांडेर रोड पर) प्रक्रिया के अधीन हैं I इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा मंडल रेल प्रबंधक झाँसी से जिन ट्रेनों का ठहराव नहीं है, उनके लिए जल्द प्रस्ताव भेजकर ठहराव पुनः सुनिश्चित कराने के लिए कहा I उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही झाँसी-खजुराहो मेमो का सञ्चालन भी प्रारम्भ हो जायेगा I

बताते चलें कि झाँसी ग्वालियर मार्ग के झाँसी कानपुर रेल सेक्शन के किमी 1131/1-2 पर रेल सम्पार (आरोबी) संख्या 117 पर फोरलेन उपरिगामी सेतु जो कि 10273.08 लाख जीएसटी सहित लागत का है जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति दिसम्बर 2020 में हुई थी तथा वित्तीय स्वीकृति  2021 में हुई थी I

इस अवसर पर डी०आर०एम० झाँसी दीपक कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार (परियोजना प्रबंधक सेतु निगम), सी०पी० एम (रेलवे) डी० पी० गर्ग, अतुल अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।