झांसी। विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के अंतर्गत विवेक निरंजन स्मृति महोत्सव का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह बुंदेलखंड कॉलेज के स्वर्ण जयंती सभागार में पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ एस के राय प्राचार्य प्राचार्य,बुन्देलखण्ड कॉलेज, राम प्रसाद निरंजन (रिटा) अधीक्षण अभियंता, रामनरेश पटेल प्रबंधक सोमवती स्मारक महाविद्यालय एवं अध्यक्षता आशीष उपाध्याय निदेशक को-ऑपरेटिव लखनऊ उत्तर प्रदेश रहे।

विवेक अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने विवेक निरंजन का जीवन परिचय एवं विवेक अकादमी का उद्देश्य बताया। विवेक फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन सरावगी ने फाउंडेशन के साल भर के क्रियाकलापों को विस्तार से रखा। रंगोली प्रतियोगिता में अनुज साहू, अंशु कश्यप,प्रिंस कुशवाहा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय सभी आदर्श इंटर कॉलेज के रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रिंस कुशवाहा,जानवी कुशवाहा,नंदिनी लोधी,क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे यह सभी आदर्श इण्टर कॉलेज की रहे।
विज्ञान प्रश्न मंच में विजेता महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज और उप विजेता विलेज इंटर कॉलेज की टीम रही ।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एंजेल सिंह,लकी यादव,राधिका पटेरिया क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय यह सभी भानी देवी सर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के रहे।चित्रकला सीनियर प्रतियोगिता में प्रिंस कुशवाहा,आदर्श इंटर कॉलेज,प्रथम अमूल सुहाने न्यू इरा पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं जतिन कुशवाहा महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज तृतीय रहे। चित्रकला जूनियर में राधिका अग्रवाल,अनुष्का कुशवाहा, माही दिवगैया गया क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय न्यू एरा पब्लिक स्कूल के रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर में आर्यन कुशवाहा एवं परी कुशवाहा,रिदमा कुशवाहा, प्रत्युष कुशवाहा तृतीय रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर में विकास व्यास प्रथम, कार्तिक अहिरवार द्वितीय, कृष्णा कुशवाहा तृतीय सभी आदर्श इंटर कॉलेज के रहे।विवेक निरंजन महिला वॉलीबाल टूर्नामेंट के विजेता विवेकानंद स्पोर्ट्स अकैडमी विजेता एवं आर्य कन्या महाविद्यालय उपविजेता की ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दिए गए।
उक्त अवसर पर प्रतियोगिताओं के प्रभारी एवं विद्यालयों प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिताओं प्रभारी एवं निर्णायक लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भानी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य छत्रसाल सोनी, डॉ किरण मिश्रा,मुदित चिरबरिया,ऊषा सचान,स्वप्निल मोदी,ऊषा सेन,संतोष भार्गव, हेमंत कुशवाहा,सतीश कंचन राजकिशोर तिवारी,बद्री प्रसाद, अशोक यादव, धीरेंद्र यादव ,प्रफुल्ल सक्सेना,संजय मिश्रा,सौरभ निरंजन, सुमित कुशवाहा,भरत कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामकिशन निरंजन एवं विनोद निरंजन ने आभार अकादमी के सचिव राजेश पटेल ने व्यक्त किया।