झांसी मंडल द्वारा नये व्यापार का सृजन

 झांसी । झांसी रेल मंडल द्वारा माल परिवहन की मात्रा को दोगुना करने के लिए परम्परागत वस्तुओं के परिवहन में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने तथा गैर-परंपरागत वस्तुओं के परिवहन को बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसी उद्देश्य से मण्डल स्तर पर गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बी.डी.यू.) के सञ्चालन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल द्वारा विशेष श्रम करते हुए नयी व्यापार संभावनाओं का सृजन किया जा रहा है |

इसी क्रम में 2 अक्टूबर को घाटमपुर स्टेशन से पहली बार बालू/sand का लदान किया गया है | यह रैक घाटमपुर से आनन्दनगर के लिए भेजा गया है। 2 अगस्त 23 को झाँसी मंडल के गोहद स्टेशन से गंगा एक्सप्रेस वे हेतु गट्टी के लदान के साथ नयी बैलास्ट साइडिंग की शुरुआत की जा चुकी है। झांसी मंडल द्वारा विशिष्ट भूमिकाओं में माल लदान को बढ़ाने, व्यापार और उद्योग संस्थानों के साथ बातचीत, नए व्यापर सृजन, संभावित ग्राहकों का प्रोत्साहन, माल/साइडिंग और माल ढुलाई संबंधी सभी बुनियादी ढाँचों को विकसित करने आदि पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है |