झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में घर में सो रही युवती से दुस्साहसी युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया, युवती के शोर मचाने पर परिवार के सदस्यों ने उसे मौके पर पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़िता ने रो-रोकर अपनी पीड़ता सुनाई वहीं आरोपी ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह घर में घुसा था। फिलहाल आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
जनपद में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवती रोते हुए बता रही है कि हमेशा की तरह अपने घर के अंदर सो रही थी। वायरल वीडियो के अनुसार रोते-बिलखते हुए युवती ने बताया कि उसके घर के दरवाजे की कुंडी खराब थी। जिस कारण वह कुंडी में कपड़ा बांध देती है। इसी का लाभ उठाकर आरोपी युवक उसके घर घुस गया, किंतु इसकी उसे भनक नही लगी। इस दौरान युवक उसके साथ सो गया और गंदी हरकत करने लगा। इसका एहसास होने पर उसकी नींद टूटी और उसने शोर मचाया। शोर सुनकर परिवार के सदस्य नींद से जाग गए और युवक को मौके पर पकड़ लिया।
पकड़े गये युवक ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह घर में घुसा था। लेकिन उसे यह करने के लिए किसी ने कहा था। पकड़े गये युवक को परिजनों ने थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।












