ग्वालियर से पीछा कर रही थी क्राइम विंग (D&I) झांसी व रे सु ब/पोस्ट ग्वालियर

झांसी । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान के दौरान ‘ऑपरेशन’ सतर्क के तहत आरपीएफ क्राइम विंग (D&I) झांसी, SS टीम रेसुब पोस्ट ग्वालियर व जीआरपी झांसी द्वारा झांसी स्टेशन पर पीएफ नंबर 02/03 पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के पास 50.969 किग्रा सफेद धातु चांदी के आभूषण, चांदी से बनी मूर्तियां, चांदी के सिक्के (अनुमानित कीमत 35,67,830 रुपए) समेत 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।

2 नवंबर को आरपीएफ निरीक्षक क्राइम विंग (D&I) झांसी शिप्रा, निरीक्षक/रे.सु.ब. पोस्ट ग्वालियर व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से अवैध रूप से सफेद धातु चांदी लाने की जानकारी प्राप्त होने पर आपस में समन्वय करते हुए ग्वालियर से झांसी के मध्य उक्त गाड़ी को क्राइम विंग (D&I) झांसी व रे सु ब/पोस्ट ग्वालियर द्वारा ग्वालियर से झांसी तक चेक करते हुए आए तथा जीआरपी झांसी से भी समन्वय स्थापित करते हुए 2 व्यक्तियों को वीजीएलजे स्टेशन के पीएफ नंबर 02/03 पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के पास से दबोच लिया।

टीम द्वारा उनके पास मौजूद 1 ट्रॉली बैग एवं 2 पिट्ठू बैगों में पारदर्शी पन्नी एवं पारदर्शी प्लास्टिक के डब्बों में बिना वैध प्रपत्र के सफेद धातु (चांदी के आभूषण, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, कुल वजन पन्नी डिब्बे सहित 50.969 किग्रा) के साथ पकड़ लिया गया । अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी/झांसी द्वारा सहायक आयुक्त, सचलदल द्वितीय/झांसी से सम्पर्क किया गया तथा 3 नवंबर को उक्त सफेद धात चांदी को अग्रिम कार्यवाही हेतु उनके सुपुर्द किया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों में अंबरीश गाँधी उर्फ भोलू निवासी- फ्लैट नंबर 203, नवज्योति अपार्टमेंट सुल्तानगंज गाँधीनगर, थाना हरिपर्वत, जिला- आगरा (उ.प्र.) के पिट्ठू बैग में चाॅदी के सिक्के, आभूषण व मूर्तियां, वजन 41.469 किग्रा एवं दिनेश कुमार वर्मा निवासी- विनायक एन्क्लेव कॉलोनी इग्लास रोड, थाना- कोतवाली, जिला- हाथरस (उ.प्र.) के पिठ्ठू बैग में चांदी के आभूषण व मूर्तियां, वजन 09.500 किग्रा बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर उक्त दोनों ने बताया कि उक्त चांदी के आभूषण आदि को मथुरा से झांसी लेकर आ रहे थे तथा झांसी से उरई, झांसी लोकल परिक्षेत्र व दतिया में अलग-अलग जगह सप्लाई करना था।

पकड़ने वाली टीम में – डिटेक्टिव विंग झांसी से स.उ.नि. नवीन कुमार, प्र.आ. विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, आ. अरुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बिष्ट। SS टीम रे.सु.ब. पोस्ट ग्वालियर से उ.नि. रविंद्र सिंह राजावत, प्र. आ. सुनील, आ. शकील कुमार, रवि यादव, जीआरपी झाँसी से  उ.नि. राहुल देव, आ. सचिन द्विवेदी, अनिल शामिल रहे।