निशुल्क चिकित्सा शिविर में 2 सौ से अधिक लाभान्वित, शिविर के आखिरी दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें- डॉ० संदीप

झांसी। संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति श्रृंगी चिकित्सा द्वारा उपचार शिविर के दूसरे दिन लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। सर्वाइकल, कमर दर्द, जोड़ों के दर्द के मरीज जो चलने फिरने में अक्षम थे दौड़ लगाते हुए दिखाई दिये। संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर में अब तक 300 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। आज झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे जहां चिकित्सक राजकुमार टोनी द्वारा उनका उपचार किया गया। उपचार के बाद सदर विधायक ने कहा आयुर्वेदिक सभी प्रकार के उपचारों में सर्वश्रेष्ठ है आज की आपाधापी भरे समय में लोग स्वास्थ्य के लिए समय नहीं निकाल पाते जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमें समय निकालकर प्रतिदिन थोड़ा व्यायाम करना चाहिए जिससे शारीरिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

शिविर में उपचार हेतु डॉ राजकुमार टोनी और उनकी कुशल चिकित्सकों की तीन सदस्य टीम झाँसी आई हुई है जो जनपद की जनता का उपचार कर रही है। इस अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजक डॉ० संदीप सरावगी ने कहा संघर्ष सेवा समिति विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रही है इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जनता को आयुर्वेद के प्रति जागृत करना है विदेशी इलाजों से मरीज को तत्काल आराम तो मिल जाता है लेकिन स्वास्थ्य लाभ पूर्ण कालिक नहीं होता भविष्य में फिर से समस्याएं उभर कर आ जाती है लेकिन आयुर्वेद ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो बीमारियों का स्थाई उपचार करती है। मेरा जनपद की समस्त जनता से अनुरोध है शिविर के आखिरी दिन रविवार को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, अनिल वर्मा, पूजा रायकवार, नीतू सिंह माहौर, कौशर जहां, मोना रायकवार, उर्वशी अवस्थी, अनुज प्रताप सिंह, साकेत गुप्ता, लखन लाल सक्सेना, संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।