झांसी। ट्रेन में आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने आरएसी यात्रियों को भी लिनन और कंबल प्रदान करने का आदेश दिया है।

इस संदर्भ में शैलेन्द्र सिंह प्रधान कार्यकारी निदेशक/ईएनएचएम रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि एसी क्लास (एसी चेयर कार को छोड़कर) में प्रत्येक आरएसी यात्री को बेड रोल किट प्रदान की जा सकती है क्योंकि बेड रोल शुल्क किराए में शामिल है और उनमें से प्रत्येक से लिया जाता है। इस संबंध में, यह दोहराया गया है कि एसी क्लास (एसी चेयर कार को छोड़कर) में आरएसी यात्रियों को कोच में यात्रा करने वाले अन्य वास्तविक यात्रियों के समान पूर्ण बेडरोल किट (लिनन और कंबल) प्रदान की जानी चाहिए। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है।