झांसी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर शराब की बिक्री की समय अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

आदेश के मुताबिक 24 दिसंबर और 31 दिसंबर 2023 को सभी फुटकर दुकानें सुबह 10 से रात्रि 11 बजे तक खुलेंगी लिहाजा अब कुल 13 घंटों के लिए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। योगी सरकार ने नई आबकारी नीति में 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। आबकारी नीति 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएगी। आबकारी आयुक्त की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शराब की बिक्री का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है।