एसडीएम ने कार्यवाही का दिया आश्वासन 

झांसी । 30 जनवरी को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया के नेतृत्व में तहसील में प्राथमिक विभाग की अधीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिवस दीप प्रज्वलन न करने देने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस दौरान नगर निगम की जमीन से भूमाफियाओं का कब्जा न हटाने, वरिष्ठ नागरिकों की तहसील दिवस में दी गई शिकायतों का निस्तारण न करने एवं तंत्रिकों, मौलवियों द्वारा मजारों के माध्यम से महिलाओं कि शोषण करने, जगह-जगह लैंड जिहाद कर बिना अनुमति के मजारे बनाए जाने संबंधी मांगों को लेकर सदर तहसील में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।

इस दौरान एसडीएम सदर परमानंद सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने आस्वस्त किया कि मंदिर का ताला खुलवा दिया जाएगा साथ ही जो समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं का भी निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अर्पित शर्मा, राहुल, सोनू रैकवार, दीपक, अतुल, गणेश कुशवाहा सहित सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।