– ऐथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुईं
झांसी(बुन्देलखण्ड)। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के तत्वावधान में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में चल रहे अंतर्विभागीय रेल कर्मचारियों के खेल प्रतियोगिताओं के महाकुंभ में क्रिकेट प्रतियोगिता के नॉकआउट राउंड में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच टिकिट चैकिंग झांसी एवं इंजीनियरिंग दतिया की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टिकिट चैकिंग की टीम ने पहले ही ओवर में 1 रन पर दो विकेट गंवाकर निराशाजनक शुरुआत की। उसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गये और पूरी टीम 13 ओवरों में 86 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें वैभव माहेश्वरी और रोहित मिश्रा ने 13 . 13 और मुकुल ने 11 रन बनाये। इंजीनियरिंग दतिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामसेवक ने 9 रन देकर तीन विकेट एवं गजराज ने 12 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए दतिया इंजीनियरिंग की पूरी टीम सिर्फ 84 रन ही बना सकी और टिकिट चैकिंग की टीम ने 4 रनों के अंतर से मैच जीत लिया। टिकिट चैकिंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल कोटे ने 3 ए रोहित मिश्रा ने 2 और अभिषेक ने 2 विकेट हासिल किये । मैन ऑफ द मैच निखिल कोटे को चुना गया
दूसरा मैच लोको रनिंग झांसी और रेलवे इंस्टीट्यूट ग्वालियर के बीच खेला गया। लोको रनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अशफाक के 35 और राजेश के 31 रनों की मदद से 15 ओवरों में 120 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया । मलखान ने 15 रन देकर 3 विकेट और नटवर ने 29 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में रेलवे इंस्टीट्यूट ग्वालियर की टीम 88 रनों पर ऑल आउट हो गई और लोको रनिंग ने मैच ने 32 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अशफाक को दिया गया। अंपायर सईद, आरपी सिंह, दिलीप बुंदेला एवं सुनील पाठक रहे।
इसके अलावा एथलेटिक्स में आज 200 मीटर रेस में सोनू कुमार ट्रैक मेंटेनर झांसी यार्ड प्रथम, राम दिनेश डीआरएम सेल द्वितीय एवं राम प्रकाश ट्रैक मेंटेनर मऊरानीपुर तृतीय रहे।
सुबह सीनियर डीएसटीई अमित गोयल और सीनियर डीईई ओपी आफताब आलम ने दोनो टीमों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराये। इस अवसर पर मण्डल सचिव आरएन यादव, मण्डल अध्यक्ष एचएस चौहान, पवन झारखडिय़ा, अशोक त्रिपाठी, मनोज जाट, पीके स्याल, बीके यादव, एमपी द्विवेदी, मनोज बघेल, सुनील पाल, धीरज परिहार, अनिरुद्ध सिंह आदि उपस्थित रहे।