झांसी(बुन्देलखण्ड)। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब झांसी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक अमित मीणा व स्टाफ रेसुब पोस्ट ग्वालियर द्वारा कड़े परिश्रम के बाद झांसी-ग्वालियर-आगरा एवं रतलाम-वड़ोदरा रेल सेक्शन में यात्री गाडियों में यात्रियों के सामान व मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी करनेे वाले गिरोह के सरगना जयद्रथ सिंह चौहान राणा पुत्र शिवराज सिंह चौहान निवासी चकर नगर इटावा व उसके साथी रोहित भदौरिया पुत्र उमेश सिंह भदौरिया निवासी चम्बल कॉलोनी थाटीपुर ग्वालियर को ललितपुर स्टेशन पर पकड़ कर जीआरपी ललितपुर के सुपुर्द किया। पकड़े गए आरोपी जयद्रथ सिंह राणा के पास विविध ट्रेनों से उड़ाए गए 4 स्मार्ट फोन बरामद हुए। जीआरपी ललितपुर द्वारा दोनों के खिलाफ प्रकरण कायम कर बंदी बना लिया। बरामद स्मार्टफ ोन की कीमत 50,000 रुपए बतायी गयी है। इसी प्रकार रोहित भदौरिया के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।