झांसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज में आयोजित बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय रोवर/रेंजर के समागम के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रातः सर्वधर्म प्रार्थना सभा, प्रदर्शनी झाँकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रो. मुरलीधर राम, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, झाँसी-चित्रकूट धाम मंडल एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. अलका नायक, प्राचार्य, आर्य कन्या महाविद्यालय, झाँसी एवं प्रो. एस.के. राय, प्राचार्य, बुन्देलखण्ड कॉलेज, झाँसी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
त्रिदिवसीय एकल प्रतियोगिता रोवर निबन्ध एवं व्याख्यान में राहुल पाल बुन्देलखण्ड काॅलेज, क्विज में गोपाल एवं सत्यप्रकाश बुन्देलखण्ड काॅलेज से, रोल प्ले में विक्रम बिपिन बिहारी-मयंक वर्मा आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेंजर से निबन्ध में सृष्टि साहू, पोस्टर में दिव्या जैन, बिपिन बिहारी काॅलेज, व्याख्यान में गार्गी राजकीय महिला महाविद्यालय, झाँसी, क्विज में अपूर्णा हयारन, पायल वर्मा बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिताओं में कुल मिलाकर रोवर में प्रथम स्थान बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी, द्वितीय स्थान बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी, तृतीय स्थान डी.वी. काॅलेज, उरई को प्राप्त हुआ।
रेंजर में प्रथम स्थान बुन्देलखण्ड काॅलेज, झाँसी, द्वितीय स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय, झाँसी एवं तृतीय स्थान बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी को प्राप्त हुआ। त्रिदिवसीय आख्या की प्रस्तुति प्रो. एल.सी. साहू संयोजक रोवर/रेंजर प्रभारी द्वारा प्रस्तुत की गयी।