झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में 9 अप्रैल को पार्टी का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार के  मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयपाल अहिरवार ने की।

इस दौरान मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से एडवोकेट राकेश कुशवाहा को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। सम्मेलन में झांसी मंडल प्रभारी कैलाश पाल बी डी फुले, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विपिन सिंह, जिला महासचिव संजय श्रीवास, शीतल कुशवाहा, मदन लाल अहिरवार, पूर्व विधायक फेरन लाल अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र दत्त गौतम, जिला अध्यक्ष ललितपुर चंद्रभान बेसरा, महानगर अध्यक्ष शकील मोहम्मद आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को जीतने की अपील की। बैठक का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष साबिर भाई ने किया। आभार नफीस सानू भाई ने व्यक्त किया।

इस मौके पर झांसी विधानसभा अध्यक्ष धन प्रसाद बबीना विधानसभा अध्यक्ष रविराज गौतम मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष करी विजय कंचन झांसी विधानसभा महासचिव वंदना अहिरवार ललितपुर विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार, महरौनी विधानसभा अध्यक्ष राम बक्श, संतोष वर्मा, नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।

झांसी ललितपुर लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से राकेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाए जाने से राजनैतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। गौरतलब है कि झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर बीजेपी की तरफ से अनुराग शर्मा, इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रदीप जैन आदित्य मैदान में हैं, राकेश ने बीएसपी से ताल ठोकते हुए अपनी जीत की दावेदारी की है।