– अवैध कारोबारी रफूचक्कर, एक अवैध वेंडर ही पकड़ा जा सका

झांसी । शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्टेशन निदेशक  द्वारा स्टेशन के विभागों के पर्यवेक्षकों के साथ स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत स्टेशन फ़ूड प्लाजा, प्रतीक्षालय कक्ष, प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, रिजर्वेशन ऑफिस, पे एंड यूज शौचालय व वाटर बूथ आदि का गहन पूर्वक निरीक्षण किया। | यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने हेतु मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को काउंसिल किया गया व स्टेशन की साफ़ –सफाई उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया |

निरीक्षण में स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया, उनमें सुधारात्मक सुझाव और उनका क्रियान्वयन किया गया।  निरीक्षण  के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म 2/3 एवं 4/5 पर अनाधिकृत खानपान की सामग्री बेचते हुए एक वेंडर को पकड़ कर उसे रेलवे सुरक्षा बल के हवाले किया गया,  इनका सामान जब्त कर LPO में जमा कराया गया। इसी दौरान अनाधिकृत रूप से प्लेटफोर्म पर पायी गयी अनधिकृत बर्फ़ की 3 सिल्लियों को मौके पर नष्ट करायी गयी, किंतु हमेशा की तरह कोई पकड़ा नहीं जा सका और न ही सरगना व उसके संरक्षण दाताओं का नाम पता चल सका और न ही उसकी कोशिश की गई ?