ट्रक की टक्कर से मौत, साथी घायल
झांसी। जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेरसा निवासी ४७ वर्षीय नवलकिशोर पुत्र फुन्दी व ४५ वर्षीय मथुरा पुत्र प्रभु को मटर की फसल बेचने के लिए मोंठ मण्डी जाना था, इसलिए उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली में मटर लादी और चालक २८ वर्षीय अबरार पुत्र महमूद के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से मटर की फसल बेचने के लिए मोंठ गये। मण्डी में फसल बेचने के बाद दोनों किसान व चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस अपने गांव सेरसा के लिए रवाना हुए। जब वह लोग ग्राम सेरसा के एक पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे, तभी ट्रैक्टर का टायर फट गया और ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर नवल किशोर की दर्दनाक मौत हो गई तथा चालक अबरार व साथी किसान मथुरा गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही गांव से परिवार के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु झांसी लाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं नवल किशोर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद के थाना बबीना के ग्राम रसीना निवासी ३० वर्षीय बब्लू पुत्र मुन्नालाल के घर उसका साला दुर्जन पुत्र शिवालीक निवासी भदरैकी थाना आटा जालौन आया था। दुर्जन को अपने घर जाना था, इसलिए बब्लू अपने साले दुर्जन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से ग्राम भदरैकी के लिए रवाना हुआ। जब मोटरसाइकिल सवार पारीछा हाइवे पुल पर पहुंचे, तभी ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार बब्लू व उसका साला दुर्जन गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर मेडिकल कालेज आये। जहां चिकित्सक ने बब्लू को मृत घोषित कर दिया तथा घायल दुर्जन को भर्ती कर लिया। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी और कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।