झांसी। 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस में डयूटी के दौरान उप मुख्य टिकट निरीक्षक वीके वर्मा को कोच एस-1 में एक नाबालिग लड़की संदिग्धावस्था में बैठी मिली। पूछताछ में पता लगा कि वह गोरखपुर के पास एक गांव की रहने वाली है व घर से नाराज होकर भागी हुई है। इस पर उप मुख्य टिकिट निरीक्षक ने अपने सहयोगी संजय सिंह के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए लड़की द्वारा दिये गए मोबाइल फोन नम्बर पर उसके पिता को सूचित किया। लड़की के सकुशल मिल जाने की सूचना पर पिता की खुशी की सीमा नहीं रही और उसने झांसी पहुंचने को कहा। इसके बाद उप मुख्य टिकिट निरीक्षक द्वारा रेलवे कंट्रोल व उप स्टेशन अधीक्षक को फ ोन कर लड़की के मिलने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर बैच इंचार्ज पवन झारखडिय़ा, महिला स्टाफ कल्पना गुबरेले के साथ गाड़ी पर पहुंचे और उसे गाड़ी से उतार कर डिप्टी एसएस वाणि’य के माध्यम से ऑन ड्यूटी जीआरपी झांसी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया ताकि उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया जा सके।