झांसी। रेलवे स्टेशन पर गत रात्रि उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह आरक्षी राजकुमार वर्मा, सत्यनारायण यादव व रूदल साहनी प्लेटफ ॉर्म नम्बर 01 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन नम्बर 12448 पर आयी। इसी दौरान एक व्यक्ति घबराया हुआ आया। उसने अपना नाम मुकेश निवासी कुनैड़ा हमीरपुर बताया। उसने कहा कि वह अपनी 26 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुमन व बच्चों के साथ निजामुददीन से उक्त गाड़ी में कोच नम्बर एस-6 में सीट नम्बर 61 पर यात्रा कर रहा है, पर झांसी आने पर उसकी गर्भवती पत्नी के पेट मे बहुत तेज दर्द हो रहा है। इस सूचना पर तुरंत हरकत में आते हुए उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे व महिला यात्रियों की सहायता से गर्भवती महिला को गाड़ी से प्लेटफ ॉर्म पर उतारा गया व रेलवे हॉस्पिटल झांसी से तुरंत संपर्क किया गया।
इस सूचना पर रेलवे अस्पताल से डॉ जितेंद्र हमराह नर्स दिव्या व ऑन ड्यूटी उप स्टेशन प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुँचे, जहाँ नर्स द्वारा प्लेटफ ॉर्म पर ही सफ ाईवाली महिलाओं की सहायता लेते हुए लाज लज्जा का ख्याल रखते हुए उक्त गर्भवती महिला सुमन की डिलीवरी की गई। महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। बाद में डॉक्टर की सलाह पर एम्बुलेंस द्वारा उक्त प्रसूता जच्चा व बच्चा को स्वस्थ हालात में जिला अस्पताल भेजा गया। रेलवे प्रशासन व रेल सुरक्षा बल की त्वरित कार्यवाही से प्रसन्न होकर उक्त परिवार प्रशंसा करते नहीं थक रहा था।