झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 28 जुलाई 19 से 11108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत 11108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वाराणसी से रवाना होने के पूर्व समय 17.45 के स्थान पर 16.40 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी झांसी 07.05 के स्थान पर 06.20 बजे आकर 06.30 बजे रवाना होगी और ग्वालियर 09.30 के स्थान पर 09.05 बजे पहुंचेगी। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 11107 ग्वालियर-वाराणसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस का समय यथावत रहेगा।