संदिग्धावस्था में घूमते पुलिस को मिला, बिहार पुलिस को किया गया सुपुर्द
झांसी। जिले के थाना बरुआसागर पुलिस टीम को दौरान जांच व गश्त ग्राम धवारा भरौल में 06 जनवरी 25 को एक अज्ञात संदिग्ध लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति घूमता हुआ मिला। उसके सम्बन्ध में ग्राम वासियों से जानकारी की तो पता बला कि उपरोक्त व्यक्ति करीब 06 माह पूर्व से यहां पर रहता है। संदिग्ध व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नथुनी पाल पुत्र स्व० रामचन्द्र निवासी ग्राम देवरिया थाना अकोडी गोला जिला रोहताश (बिहार) उम्र करीब 50 वर्ष तथा मांला का नाम गंगी देवी बताया।
उसके द्वारा बताया गया कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा पत्नि शादी के कुछ साल बाद बच्चे पैदा न होने के कारण किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गयी थी। इसलिये यह अकेला ही रह गया है और गांव चवारा थाना बरुआसागर में लोगों के यहाँ काम करके खाना खाता है तथा वर्तमान में धर्मदास अहिरवार पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम धवारा के घर पर ही रहकर वहीं पर खाता पीता है।
पुलिस ने उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति की शिनाख्त व तस्दीक के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति के थाना अकोडी गोला जिला रोहताश (बिहार) दूरभाष के माध्यम से वार्ता करके तथा फोटोग्राफ व्हाट्स एप पर प्रसारित करके शिनाख्त हेतु अथक प्रयास किये तो थाना अकोडी गोला के थानाध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गयी कि उपरोक्त नथुनी पाल के सम्बन्ध में थाना अकोडीगोला में उसके मामा बाबूलाल पाल निवासी बनकट थाना बारून जिला औरंगाबाद (बिहार) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उसने अपने भान्जे (नथुनी पाल) के साथ घटित घटना के सम्बन्ध में उनके -1. चाचा रतिपाल पुत्र स्व० दरोगा. 2. चचेरे भाई विमलेश पाल पुत्र रतिपाल, 3. भगवानपाल पुत्र रतिपाल, 4. सतेन्द्र पाल पुत्र रतिपाल, 5. जितेन्द्र पाल पुत्र रतिपाल निवासीगण ग्राम देवरिया थान्त अकोडी गोला जिला रोहताश (बिहार) के विरुद्ध मु०अ०सं० 51/08 धारा 364, 302, 201, 34 भादवि थाना अकोडी गोला में पंजीकृत कराया था।
उपरोक्त सूचना पर अपहृत नथुनी पाल उपरोक्त की शिनाख्त व बरामदगी हेतु बिहार से उ०नि० राजकुमार व सहायक उ०नि० मुवेवश कुमार तैनाती थाना अकोड़ा गोला आये। उन्होंने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को अपहृत व्यक्ति नथुनी पाल के रूप में शिनाख्त की। अपहृत नथुनी पाल उपरोक्त को आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु बिहार पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति के अपहरण व हत्या में आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति जेल जा चुके हैं। उसके मिल जाने से बिहार पुलिस ने राहत की सांस ली है।
इस केस में जेल काटने वाले सतेंद्र पाल भी बिहार पुलिस के साथ झांसी आए। उन्होंने कहा- ने अपने चाचा के बेटे नथुनी पाल को अपने पास रखा था। एक दिन वो अचानक लापता हो गया और फिर नथुनी पाल के किडनैप और मर्डर केस में मैं जेल चला गया। बाकी 4 अन्य लोग भी जेल गए। किसी तरह हम लोगों की जमानत हो गई, अभी केस कोर्ट में चल रहा है। आज हमें नथुनी पाल बरुआसागर में जिंदा मिला है।
अब आगे क्या होगा?
बरुआसागर थाना अध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत का कहना है कि इस केस में बिहार पुलिस फाइनल आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर चुकी थी। नथुनी पाल के बरामद हो जाने से पुलिस कोर्ट में आवेदन करके केस को री-ओपन करेगी। नथुनी पाल के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। इस केस में वादी मुकदमा नथुनी के मामा की मौत हो चुकी है। वह पहले पंजाब में रहा, फिर झांसी आ गया था।